भीलवाड़ा में फिर लगा पाॅजिटिव रोगियों का शतक, शहर की कालोनियां बनी हाॅट स्पाट

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा/ कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर अब पूरी तरह से अपने चरम पर है और इससे संक्रमित रोगियों की संख्या में लगातार रोजाना वृद्धि हो रही है आज आई रिपोर्ट में 108 कोरोनावायरस किया है

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर में आई रिपोर्ट में नए 108 कोरोना पॉजिटिव रोजी आए हैं इन 108 में से मात्र एक रोगी ग्रामीण क्षेत्र के कोटड़ी क्षेत्र से हैं बाकी सारे रोगी भीलवाड़ा शहर के विभिन्न कॉलोनियों से हैं।

बापू नगर में 11 चपरासी कॉलोनी में 11 चंद्रशेखर आजाद नगर में 16 काशीपुरी में तेरा सांगानेरी गेट में चार उप नगर सांगानेर में सात शास्त्री नगर में अट्ठारह सुभाष नगर में 24 सुवाणा 3

अपील
दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम आप सभी से अपील करता है कि कोरोना अपने पूरे चरम पर है आप सभी सावधान रहें स्वस्थ रहें सतर्क रहें सरकार की गाइड लाइन की पालना करें मुंह पर मास्क लगाएं सैनिटाइज का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना करें