करोड़ों की धोखाधडी के आरोप में वकील गिरफ्तार

2 including doctor arrested for stealing blanket

अजमेर/ शहर की गंज थाना पुलिस ने करोडो रूपये की धोखाधडी के आरोप मे एक वकील को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस सूत्रो के अनुसार गंज थाना पुलिस ने लोगो को पट्टे बनाकर देने के मामले मे करोडो रूपये की धोखाधडी की । पुलिस के अनुसार वकील लोगो को पट्टे बनाने का लालच देकर फंसाता था । आरोपी वकील दिलीप शर्मा से गंज थाना पुलिस और दरगाह सीओ पार्थ शर्मा पूछताछ कर रहे है ।