राजस्थान मूल के IPS बने पंजाब के  डीजीपी, गांव में खुशी का माहौल

जयपुर/ विधानसभा चुनाव की घोषणा से चंदो घंटो पहले पंजाब के पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी(DGP) बनाये गये वीरेश कुमार भावरा राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना निवासी है । भावरा के डीजीपी बनने की खबर लगते ही गांव मे खुशी का माहौल हो गया गांववासियों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी ।

पंजाब में डीजीपी के पद पर तैनात किए गए वीरेश कुमार भावरा मूलतः भरतपुर के कस्वा बयाना के निबासी हैं। बयाना में अब सिर्फ उनके छोटे भाई योगेश भावरा( पत्रकार) ही रहते हैं। वर्ष 1981 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में आने के बाद पंजाब पुलिस में DGP बनने से पहले वे होमगार्ड में DGP के पद पर तैनात थे।

भावरा की पत्नी है IAS

वीरेश भावरा की पत्नी अंजलि भावरा भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है जो बर्तमान में दिल्ली न्याय अधिकारिता विभाग में सचिव हैं।

भावरा के पिता जाने-माने स्वतंत्रता सैनानी थे

वीरेश के पिता गोपाल राम भावड़ा जानेमाने स्वंत्रता सेनानी के साथ ख्यातनाम बरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनका निधन करीब 9 महीने पहले हुआ है। पिता के निधन पर वीरेश कुमार भावरा बयाना आए थे। वीरेश भावरा ​​​​​​​के डीजीपी बनने का पता चलने पर कस्बे के लोगों ने उनके घर के बाहर आतिशबाजी की तथा उनके भाई को मिठाई खिलाई।