भीलवाड़ा में कोरोना का विस्फोट,सुभाष नगर व शास्त्री नगर में कहर, 96 पाॅजिटिव आए इनमें 89 वैक्सीनेशन लगवा चूके

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा/ नगरी भीलवाड़ा में भी कोरोनावायरस की तीसरी लहर अब पूरी तरह से बेकाबू होने की स्थिति में आ गई है और कम्युनिटी स्पीड पूरी तरह से फैलने लगा है 3 दिन से लगातार 30 — 30 पॉजिटिव रोगी आ रहे थे लेकिन आज एकदम से 96 पॉजिटिव रोगी निकले इससे प्रशासन में एकदम से खलबली सी मच गई है 96 पॉजिटिव रोगियों में से 16 ग्रामीण क्षेत्र से हैं जबकि शेष सभी शहरी क्षेत्र से हैं इनमें भी सुभाष नगर और शास्त्री नगर क्षेत्र में सर्वाधिक पॉजिटिव रोगियों की संख्या पाई गई है । इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 96 से 89 के वैक्सीन लगा हुआ है लेकिन उसके बाद भी पॉजिटिव आ गए हैं

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि 596 अपोजिट राय इनमें से 89 लोगों ने वैक्सीनेशन करवा रखा था 96 में से 10 पॉजिटिव की संख्या ग्रामीण क्षेत्र से है

बापूनगर 7 चपरासी कॉलोनी 12 चंद्रशेखर आजाद नगर 8 काशीपुरी 5 उपनगरपुर दो सांगानेरी गेट 3 उप नगर सांगानेर साथ शास्त्री नगर 17 सुभाष नगर 19 आसींद एक गंगापुर एक जहाजपुर एक मांडल दो मांडलगढ़ दो शाहपुरा सुवाणा 5 और रायपुर एक