शिक्षकों की जागरूकता समाज को कोविड जैसी महामारी से राहत दे सकती है- मुश्ताक खान

CGST action on cloth traders in Bhilwara, theft of lakhs caught

भीलवाड़ा / शिक्षकों की जागरूकता समाज को कोविड-19 जैसी महामारी से राहत दिला सकती है, शिक्षक विद्यालय में वे सभी कोविड-19 से बचाव के तरीके बच्चों तक पहुंचाएं जिन्हें वे अपने और अपने परिवार के जीवन में अपनाकर इस कोविड-19 की विपदा से अपने को दूर रख सकते हैं, उक्त विचार समग्र शिक्षा भीलवाड़ा में गणित व विज्ञान के शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुस्ताक खान ने कही, कृषि विज्ञान प्रोफेसर के सी नागर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए खरपतवार के नियंत्रण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी ने शिक्षको से कार्यशाला के उद्देश्य पर खरा उतरने पर बल दिया,अभिषेक नाथानी एमनआईटी ने परमाणु विज्ञान पर शिक्षकों को जानकारी दी, 6 से 7 जनवरी तक ऑनलाइन चलने वाली विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला के शुरुआत में अतिरिक्त जिला परियोजना प्रह्लाद चंद्र पारीक ने कार्यशाला के उद्देश्य ओर इसके महत्व के बारे में बताया, एपीसी गरिमा व्यास ने विज्ञान के पहलुओं को दैनिक जीवन मे उतारने को कहा, कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कोहली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, राजेश कुमार मीणा, रज्जब अली देशवाली, मुकेश गुप्ता, भी उपस्थित रहे, ऑनलाइन वेबीनार आयोजित करने में टेक्निकल साथी श्यामसुंदर माली, राजु सुवालका, बाल सिंह का विशेष सहयोग रहा,