अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। राजकीय महाविद्यालय उनियारा में प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजकीय महाविद्यालय उनियारा की प्राचार्या डॉ.अलका अग्रवाल ने बताया कि प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने के लिए इसी वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड व केंद्रीय शिक्षा बोर्ड आदि से उत्तीर्ण परीक्षा अंकतालिका की आवश्यकता नहीं है, उत्तीर्ण विद्यार्थियों को केवल अपने रोल नंबर एवं पिता के नाम का पहला अंग्रेजी अक्षर व उत्तीर्ण वर्ष डालने पर संबंधित बोर्ड का डाटा फॉर्म में स्वत: ही भर जाएगा।
कॉलेज के नोडल अधिकारी प्रोफेसर भानुप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभी तक कला संकाय में 280 फॉर्म एवं वाणिज्य संकाय में 1 फॉर्म भरा गया है। साथ ही प्राचार्या डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 9 मई 2015 के बाद के जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार स्तर से मान्य न होकर केवल उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।