कार – ट्रक मे भिडंत एक ही परिवार के 4 जनों की मौत

Car became Yamraj, 4 people of same family including innocent died

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात हुए एक कार और ट्रक भिड़ंत सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई ।

बताया जाता है कि रेलमगरा क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी प्रताप गाडरी ,, सोहनी गाडरी , देवीलाल गाडरी अपने परिवार के सहित जयपुर से कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे कि देर रात को रायला थाना अंतर्गत बेरा गांव के निकट बेरा चौराहे पर एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई ।

इससे सोनी गाडरी प्रताप गाडरी और देवीलाल गाडरी सहित परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस दुर्घटना के बाद लगे जाम को खुलवाया तथा मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां आज इनका सवेरे पोस्टमार्टम होगा।