भीलवाड़ा में जिंक की महिला कार्मिक आई ओमिक्रोन पाॅजिटिव

भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा में आज कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के संक्रमित एक और महिला आई है इस तरह भीलवाड़ा में अब तक इस नए वेरिएंट के 4 रोगी मिल चुके हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा जिले में स्थित हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत जांबिया निवासी एक महिला(36) की जांच मे ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है ।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने  बताया कि इनके पति एसीसी कंपनी हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत हैं आज इनको एक होटल मैं क्वारंटाइन कर दिया गया है ।