सर्दियों में दिल का दौरा ( हार्ट अटैक) अधिक होता ,क्यों जानें

In Jaipur, the servant did such a thing with the doctor, you will also be surprised

सर्दियों में दिल का दौरा ( हार्ट अटैक) अधिक होता ,क्यों जानें

भीलवाडा/ सर्दियो मे अन्य मौसम की अपेक्षाकृत हार्ट अटैक का खतरा दोगुना हो जाता है ।।फ्लू होने के करीब एक सप्ताह मे दिल का दौरा(हार्ट अटैक) का खतरा 6 गुना तक बढ सकता है । हार्ट अटैक के रोगियों को सर्दी के मौसम मे विशेष ध्यान रखना चाहिए ।।

हार्ट अटैक कैसे और क्यों ?

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक शोध में श्वसन संक्रमण, खासतौर से इंफ्लूएंजा और दिल का दौरा पड़ने के बीच एक महत्वपूर्ण संबंण बताया गया है। Express.Co.Uk की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लू होने के एक सप्ताह के भीतर दिल का दौरा पड़ने का जोखिम छह गुना बढ़ सकता है ।। इंफ्लूएंजा दिल और वस्कुलर सिस्टम पर तनाव डालता है ।।हार्ट अटैक के मामले सर्दियों में ज्यादा देखे जाते हैं। यह स्थिति सबसे ज्यादा उन लोगों के साथ बनती है, जिनकी धमनियां पहले से ही संकुचित हैं। दिल के दौरे की संभावना सबसे ज्यादा सुबह के वक्त होती है, जब तापमान सबसे कम होता है ।।शोधकर्ताओं के मुताबिक, शरीर में किसी भी संक्रमण की स्थिति में दिल के ब्लड पंप करने की जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए ​दिल पर अधिक प्रेशर पड़ता है। इसके अलावा गंभीर इंफ्लूएंजा के कारण शरीर में कम ऑक्सीजन का स्तर अनियमित दिल की धड़कन को ट्रिगर कर सकता है। ब्लड प्रेशर में कमी से मायोकार्डियल इस्किमिया हो सकता है। फिजिकल एक्टिविटी में कमी, मानसिक दबाव, खाने-पीने की खराब आदतें और इस मौसम में होने वाले वायरल इंफेक्शन की वजह से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

नोट-

यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर ले ।।(दैनिक रिपोर्टर्स डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।)