भीलवाड़ा/ अखिल राजस्थान सुवालका संघ ट्रस्ट के तत्वाधान मे नगर परिषद टाउन हॉल में सुवालका महिला सेवा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सुवालका महिला सेवा समिति की प्रवक्ता ज्योति सुवालका मांडल ने बताया कि समाज की विभिन्न महिला प्रतिभागियों ने जिनमें वनीता, मीना, एडवोकेट सुनीता, कृतिका, शीला, चंदा, प्रियंका, कोमल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान पर एडवोकेट सुनीता सुवालका द्वितीय स्थान पर कृतिका सुवालका रही। इस दौरान प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती चंदा जी पोरवाल पोरवाल हॉस्पिटल, समाज के अध्यक्ष लोकेश सुवालका, महिला सेवा समिति की अध्यक्षा नूतन सुवालका व समाज की सैकड़ों महिलाएं व अनेक समाजजन उपस्थित रहे।