Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
मोदी जी झंडे बेनर होर्डिंग्स लगावा रहे है, किसानों किसान व आमजन के हित व विकास की बात नही करते है-सचिन पायलटModi ji is putting up flags banner hoardings, farmers do not talk about the interest and development of farmers and common people.-Sachin Pilot.मोदी जी झंडे बेनर होर्डिंग्स लगावा रहे है, किसानों किसान व आमजन के हित व विकास की बात नही करते है-सचिन पायलट - Dainik Reporters

मोदी जी झंडे बेनर होर्डिंग्स लगावा रहे है, किसानों किसान व आमजन के हित व विकास की बात नही करते है-सचिन पायलट

Sameer Ur Rehman
5 Min Read

Tonk News। पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने रविवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौराने ग्राम पंचायत चंदलाई के गांव रुस्तमगंज, ग्राम पंचायत लवादर, ग्राम पंचायत घांस, पंचायत काबरा के गांव झालरा, ग्राम पंचायत सोनवा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट के टोंक आगमन पर रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने सैकड़ों महिलाओं पुरूषों के साथ भव्य स्वागत किया।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। समारोह में सचिन पायलट ने वैश्य समाज के नव गठित कार्यकारणी को बधाई दी। वही वैश्य समाज की महिला प्रदेशाध्यक्ष शशि गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की महिलाएं समाज में आज अपनी अलग ही पहचान बना रही है। वैश्य समाज की महिलाओं के आगे आने से वैश्य महासम्मेलन की पूरे भारत में पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का प्रयास रहेगा कि सभी लोगों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सके।

इससे पहले अनेक गांव का दौरा करने के बाद टोंक विधायक और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने समस्याएं बताई है और उनका हल निराकरण करेंगे। आप दिल खोलकर अपनी मांगे रखे और आपने पूर्ण बहुमत के साथ तीन साल पूर्व कांग्रेस की सरकार बनाई है और आपके काम प्रदेश, जिला स्तर, पंचायत स्तर पर होंगे।

उन्होंने कहा कि गांव के बाल बालिकाओं की पढ़ाई की व्यवस्थाओं को बेहतर करेंगे, उनको बेहतर टीचर मिले। शिक्षा पर हम सबको को ध्यान देना चाहिए ताकि बालको को अच्छी शिक्षा व सुविधा विद्यालयों में मिलेगे, इसके लिए सब मिल कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव व शहरो में जो अमीर गरीब की खाई है उसको मिटाने का काम करेेंगे।

क्योकि कोरोना काल के कारण दुनियाभर में करोड़ो परिवार आर्थिक मंदी व महंगाई के कारण अपना जीवन यापन नही कर रहे है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, सब्जी के भाव, गैस सिलेंंंडर के भाव बढ़ गए है, केन्द्र सरकार की नीतियो के कारण मंहगाई आसमान छूने लगी है और आमजन की हालत बद बदत्तर होती जा रही है। कोरोना काल की रिपोर्ट आई है कि भारत के अंदर अमीर ओर अमीर हो गए और गरीब हो गए है। लेकिन केन्द्र सरकार कोई जिम्मेदारी नही ली है।

पायलट ने केन्द्र सरकार ने हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार केवल चुनाव लडऩे के लिए भाषण दे रही है और धरातल पर कुछ नही कर रही है, जिससे आमजन की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि भाषण दे दो, इश्तेहार छपा दो, लेकिन जब तक देश का माहौल सही नही होगा, निवेश नही होगा।

भाजपा चुनाव आते ही मन्दिर-मस्जिद की बाते कर आमजन को भ्रमित करती है। झंडे बेनर होर्डिंग्स लगा रहे है, किसानो किसान व आमजन के हित व विकास की बात नही करते है। सरकार को सही समय पर अकल आई और तीन कृषि कानूनों को वापस लिया। अभी कृषि मंत्री फिर बोल गए कि चुनाव तक की देरी है, हम फिर किसान कानून वापस ला सकते है। इनका कोई भरोसा नही है। आप सभी मजबूती बनाएं रखे, आपके दुखदर्द और कठिन समय में काम आएं, उन लोगों को अपनाएं, जिससे आपका भी भला होगा और देश आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका विधायक कोष एवं सरकार के माध्यम से शीघ्र निस्तारण करने का विश्वास दिलाया गया।

 

इस मौके पर निवर्तमान कांगे्रस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, नगर परिषद सभापति अली अहमद, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, कांग्रेस नेता दिनेश चौरासिया, प्रधान सुनिता फागणा, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, फौजीराम मीणा, हंसराज गाता, रामलाल संडीला, पार्षद राहुल सैनी, रामदेव गुर्जर, दिनेश चौरासिया, सलीमुद्दीन खान, राहुल चन्देल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व पायलट का जगह जगह रास्ते में लोगों ने भव्य स्वागत भी किया।

छायाचित्र १ सचिन पायलट अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/