शिक्षा विभाग — राजस्थान में सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का फिर बदला ड्रेसकोड

जयपुर/ राजस्थान में शिक्षा विभाग में सरकार ने एक बार फिर से बदलाव करते हुए बड़ा निर्णय लिया है और पिछली भाजपा सरकार के निर्णय को बदलते हुए सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्कूली ड्रेस कोड बदल दिया है ।

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के मुखिया का पद संभालने के बाद बीडी कल्ला ने यह निर्णय लिया है

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने आज इस संबंध मे आदेश जारी किया है आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए हल्के नीले रंग की शर्ट और गहरे भूरे रंग का पेंट और नेकर तथा छात्राओं के लिए हल्के नीले रंग का कुर्ता या शर्ट और गहरे भूरे/घूसर रंग की सलवार और दुपट्टा होगा और सर्दी मे गहरे भूरे/ घूसर रंग का स्वेटर होगा । गोयल द्वारा जारी आदेशानुसार यह ड्रेसकोड अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा ।

विदित है की पूर्व में भी सभी सरकारी स्कूलों में यही ड्रेस कोड लागू था लेकिन बाद में तत्कालीन भाजपा सरकार ने निर्णय लेते हुए ड्रेस कोड को चेंज कर दिया था ।