नई दिल्ली/ हेलीकॉप्टर हादसे में सभी 13 लोगों की मौत भारतीय वायुसेना ने की मौत की पुष्टि सीडीएस बिपिन रावत सहित उनकी पत्नी की भी हुई मौत देश में शोक की लहर। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को दोपहर सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
बिपिन रावत की जीवनी ,आर्मी ,शिक्षा ,परिवार ,जन्म
हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है, हालांकि उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कुछ खबरो में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे।
हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांंस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल और की जानकरी मिली नही ।