टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। देर रात कोतवाली थानान्तर्गत मोतीबाग रोड पर शेर अली खां की गली के बाहर मोहम्मद मियां की मोटर वाइंडिंग की दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। जानकारी के दुकान मालिक इमरान ने बताया कि रात 8.30 बजे दुकान बंद कर गए थे। सुबह आसपास पड़ोस के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो दुकान मालिक को सूचना दी।
इस पर दुकान मालिक इमरान दुकान पर पहुचा। दुकान के ताले टूटे हुए थे, पास ही एक लोहे की रॉड भी पड़ी थी। दुकान से चोर हज़ारों किलो का तांबा, मोटर बांधने के पॉइप सहित करीब डेढ़ लाख का सामान ले गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।