राजस्थान में ओमिक्रोन के दो और संदिग्ध रोगी मिले, मची खलबली

corona positive

जयपुर/ कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन राजस्थान में दस्तक के साथ ही धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया है कल 9 होगी इस नए वेरिएंट के मिलने के बाद आज दो और संदिग्ध रोगी इस नए वेरिएंट के मिले हैं जिनमें एक युवती भी है ।

चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार जयपुर हवाई अड्डे पर एयर अल्बेरिया से पहुंची एक्यूति जांच में पॉजिटिव मिली है इसके बाद उसे प्रशासन ने आर यू एच एस में भर्ती करा दिया गया जहां उसका rt-pcr टेस्ट करवाया गया है इसके अलावा आदर्श नगर में जिस परिवार में 5 सदस्य कल नई वैरिंट से पॉजिटिव मिले थे उसी परिवार का एक और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिला है इसकी रिपोर्ट प्रशासन को आज मिली इसके बाद प्रशासन ने संक्रमित दोनों मरीजों को संदिग्ध मानते हुए आर यू एच एस में शिफ्ट किया है और इनके जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं

राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट के रोगी मिलने से राजस्थान की आम जनता में भी दहशत सी होने लगी है