पशुपालकों को अब हर दीपावली पर प्रति लीटर दूध पर मिलेगा बोनस – राजस्व मंत्री जाट

bhilwara/ भीलवाड़ा जिले के सभी पशुपालकों को अब हर साल दीपावली पर दूध पर उनको बोनस दिया जाएगा । यह बात राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री और भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी सरस डेयरी के चेयरमैन रामलाल जाट ने डेयरी की 32 वीं वार्षिक आम सभा व पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

भीलवाड़ा सरस डेयरी के 50वें स्थापना वर्ष में प्रवेश के अवसर पर शनिवार को 32वीं वार्षिक आमसभा व पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री व डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट रहे  एवं अध्यक्षता सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के आतिथ्य मे आयोजित हुई

राजस्व मंत्री जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले के समस्त पशुपालकों के सहयोग से ही भीलवाड़ा डेयरी का प्रदेश ही नहीं अपितु देश की अग्रणी डेयरी में रहा है उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों व जनप्रतिनिधिगण से समन्वय स्थापित कर डेयरी में निरतंर अंतराल में नवाचार करने के कारण ही जिले के पशुपालक लाभान्वित हुए ।

जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आमजन के ज्यादा से ज्यादा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए नई भर्तियां व नियमों का सरलीकरण किया जा रहा है ।
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि डेयरी से जुड़े समस्त पशुपालकों को प्रत्येक दीपावली के अवसर पर  50 पैसे का बोनस प्रति लीटर दुध पर दिया जाएगा

किसानों को बिना ब्याज ॠण – आजंना

सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग व  शहरों के संग शिविर में आमजन के लंबित कार्य पूर्ण हो रहे हैं । उन्होंने कहां की राज्य सरकार ने कृषकों के दो बार ऋण माफ किए एवं बिना ब्याज के ऋण वितरण का कार्य भी किया जा रहा है

नये प्रोसेसिंग प्लांट से डेयरी को और लाभ – नकाते

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी राजस्व मंत्री  रामलाल जाट के प्रयासों से देश में अग्रणी श्रेणी में रहा है ।
उन्होंने कहा कि नये प्रोसेसिंग प्लांट बनने से डेयरी  को ओर भी ज्यादा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कलक्टर नकाते ने राजस्व मंत्री बनने पर  जाट को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी ।

सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री व जिले के समस्त पशुपालकों के सहयोग से भीलवाड़ा सरस डेयरी ने  नए मुकाम हासिल किए हैं ।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू ने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी ने बहुत बड़ी उपलब्धिया हासिल की है एवं भविष्य में भी समस्त पशुपालकों व नवाचारों से नए मुकाम हासिल करेगी ।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जिले के विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य करने वाले पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित भी किया ।
इससे पूर्व भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम को अजमेर डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी हगामी लाल मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने भी संबोधित किया ।

पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ,गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति ओमप्रकाश नाराणीवाल , जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा ,एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा सहित जिले के अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण, डेयरी से जुड़े अन्य अधिकारीगण एवं जिले के पशुपालक मौजूद रहे ।