Tonk: कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News। सीएमएचओ डॉ.अषोक कुमार यादव ने बताया कि जिला काफी समय से कोरोना मुक्त है जो कि जिले के लिये सुखद है, लेकिन जिस तरह से कोरोना के नये वैरिऐट ने कई देषो में दस्तक देते हुए लोगो को सक्रंमित किया है, उससे फिर एक बार चिंता बढ गई है। जिला प्रषासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट मोड पर रह कर पूर्व की भांति कार्य करना प्रारंम्भ कर दिया है। सक्रंमित मिलने पर उनके ईलाज को लेकर पूर्व मे की गई तैयारियो को तो पुर्नव्यवस्थित किया ही जा रहा है, साथ ही आम जनता से कोविड-19 वैक्सीनेषन कराने की अपील की है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ.महबूब खान ने बताया कि जिले मंे प्रतिदिन सैम्पलिंग को बढाया जा रहा है, जिससे कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से सक्रंमित पाया जाता है तो स्वास्थय विभाग द्वारा तुरंत कार्य करते हुए उसे स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके व स्थिति पर नियन्त्रण किया जा सकें। जिले में माह नवम्बर में लगभग 10 हजार 375 सेम्पल लिये गए है।

जिले में मंगलवार को 735 लोगो की सैंपलिग की गई, जिसमे आरटीपीसीआर के लगभग 500 व रेपिड एंटीजन टेस्ट के लगभग 235 सैम्पल लिये गए। इसी प्रकार रोज औसतन रैण्डम 500 सैम्पलिंग व संस्थानो पर 200 सैम्पलिंग की जा रही है।

जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। नये वैरिएट से आमजन को सुरक्षित रखने के लिये नई रणनीतियों का निर्माण कर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों मे निरंतर रैडम सैंपलिग शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।