अभियान में पट्टों की धीमी रफ्तार, राजस्व मंत्री जाट के संयोजन में कमेटी गठित

जयपुर/ प्रदेश में प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहर के संग अभियान के दौरान शहरों में पट्टा बनाने की कार्यप्रणाली की धीमी रफ्तार से नाराज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच मंत्रियों की कमेटी का गठन किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देश पर गठन की गए कमेटी का संयोजक राजस्व मंत्री रामलाल जाट को बनाया गया है जिसमें साले मोहम्मद परसादी लाल मीणा लालचंद कटारिया और गोविंद मेघवाल सदस्य होंगे।

राजस्व मंत्री जाट के नेतृत्व में गठित एक कमेटी पट्टे बनाने और उनके वितरण में आ रही परेशानियों और तकनीकी कमियों का पता लगा कर उसको दूर कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी इस कमेटी की पहली बैठक सोमवार को जयपुर में होगी ।