भाविप आज़ाद शाखा ने निर्धन बच्चों को दिए ऊनी वस्त्र

भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद, शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रूपपुरा में निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर जर्सी वितरण किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी आशीष जागेटिया ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज़ाद शाखा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऊनी स्वेटर का वितरण शुरू कर दिया गया है इसी क्रम में प्रथम कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपपुरा पर रखा गया। इस अवसर पर शाखा संस्कार प्रमुख किरण सेठी ने अपने विचार बच्चों के मध्य रखे उन्होंने अपने उदबोधन में सभी बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने के साथ ही खेलों की तरफ भी रुझान रखने हेतु प्रेरित किया इसी के साथ उन्होंने बच्चों को आगे चल कर राष्ट्र सेवा हेतु तैयार करने का आह्वान किया।


शाखा सचिव दीपेश खंडेलवाल ने बताया की आगे भी इसी तरह का वितरण अन्य सरकारी विद्यालयों में किया जाएगा। शाला प्रधान मुकेश सेन ने भारत विकास परिषद, आज़ाद शाखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की विद्यालय में बहुत निर्धन विद्यार्थी होने से भविष्य में भी सहायता की आशा रखते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रकाश जागेटिया एवं रामपाल सोमानी साथ ही गांव के सहायक सचिव लादू लाल गोवर्धन जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सुमन आदि उपस्थित थे।