बीकानेर/ राजस्थान मैं दीपावली की छुट्टियों से पहले सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक का द्वितीय पर अर्थात दितीय टेस्ट होंगे शिक्षा विभाग(Shiksha vibhag) में इस में शिथिलता भी दी है अद्वितीय टेस्ट ऑफलाइन के अलावा जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सकते या जिन विद्यार्थियों के माता-पिता ने स्कूल आने की परमिशन अभी नहीं दी है उन विद्यार्थियों का पेपर ऑनलाइन होगा। शिक्षा विभाग ने इस दित्य पर का टाइम टेबल अर्थात शेड्यूल जारी कर दिया है ।
शिक्षा निदेशक कानाराम सीरवी (आईएएस) ने कल इस संबंध मे प्रदेश के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शेड्यूल जारी कर दिया है ।
Shiksha Vibhag शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2021-22 में पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सेकंड टेस्ट का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया है। दीपावली की छुट्टियों से पहले सरकारी स्कूलों व प्राइवेट स्कूल में विद्यार्थियों के सेकेंड टेस्ट होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम सीरवी (आईएएस) द्वारा जारी शेड्यूल के तहत सेकेंड टेस्ट 26 से 28 अक्टूबर तक होंगे। प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। 50% विद्यार्थियों का टेस्ट 26 अक्टूबर और 50% विद्यार्थियों का टेस्ट 27 अक्टूबर को होगा।
माता-पिता की परमिशन नहीं होने से जो स विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके टेस्ट स्माइल, ‘आओ घर में सीखें’ प्रोग्राम के तहत होंगे।
ऐसे विद्यार्थी को शिक्षक घर जाकर मूल्यांकन पत्र देंगे। 28 अक्टूबर तक पेपर हल करके विद्यार्थी को स्कूल में जमा कराना होगा। 9 नवंबर तक शिक्षक को कॉपी चेक कर क्लास टीचर को देनी होगी। क्लास टीचर 15 नवंबर तक स्टूडेंट के नंबरों को शाला दर्पण पर अपलोड करेंगे। हल किए गए पेपर को विद्यार्थी के पोर्टफोलियो में लगाना होगा और विद्यार्थी की परफॉर्मेंस से परिजनो को अवगत कराया जाएगा
टेस्ट का यह होगा फार्मूला
सेकंड टेस्ट भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न के आधार पर होगा। प्रत्येक विषय के 20 प्रश्न होंगे। जो कि एक — एक नंबर के होंगे। प्रश्न पत्र में अधिगम क्षमता आधारित प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले सवाल स्माइल, वर्क बुक वर्क शीट सहित कक्षा में पढ़ाई गए पाठ्यक्रम के आधार पर ही होंगे।