टोंक जिले में 26 सितम्बर को  इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । संभागीय आयुक्त अजमेर डॉ.वीना प्रधान ने जिला मजिस्ट्रेट टोंक चिन्मयी गोपाल की अनुषंषा पर 26 सितम्बर को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा – 2021 की गोपनियता बनाए रखने की दृष्टि से टोंक जिले में इंटरनेट सेवाएं प्रातः 6ः00 से सांय 6ः00 बजे तक बंद रखने का आदेश  जारी किया है।

रीट परीक्षा के दौरान चिकित्सा विभाग अलर्ट रहें

जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने 26 सितम्बर को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा-2021 में जिला मुख्यालय व उपखण्ड स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देष दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार यादव को निर्देषित किया है कि परीक्षा की प्रथम व द्वितीय पारी में जिला मुख्यालय के विवेकानन्द सर्किल एवं रोडवेज बस स्टेण्ड टोंक पर मय एम्बुलेंस चिकित्सा व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम तैनात रहें।

उन्होंने सीएमएचओ को उपखण्ड स्तर पर भी मय एम्बुलेंस चिकित्सा व्यवस्था एवं मेडिकल टीम उपलब्ध रहने के निर्देष दिए हैं।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।