दहेज में कार नही देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक़, महिला ने लगाए पति पर दो बार जबरन गर्भपात के आरोप

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के न्यू बिलाल गोल मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर तीन तलाक़ सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार न्यू बिलाल गोल मोहल्ला निवासी रानी (बदला हुआ नाम)  का निकाह मोहल्ला चूडिगरान बड़वाली हवेली पुरानी टोंक निवासी उरूज इरफान पुत्र इरफान अली से 10 दिसम्बर 2020 को हुआ। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे।

दहेज में वो कार व एसी की मांग करने लगे। इसके बाद पीहर पक्ष ने एसी की डिमांड पूरी कर दी। लेकिन कार नही देने पर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे।

इसी दौरान पीड़िता को जबरदस्ती गर्भपात भी करा दिया। पूरे मामले को लेकर महिला थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। लेकिन कोई सुनवाई नही। जब पीड़ित 17 अगस्त को बाजार जा रही थी, तब रास्ते मे उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया।

पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।