Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसीबी टीम ने बरौनी थाने के एक कांस्टेबल चालक देवनारायण गुर्जर सहित दलाल पप्पू गुर्जर को 13 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, ये रिश्वत की राशि
बजरी ट्रेक्टर ट्रॉली छोड़ने की एवज में मासिक बंदी के रूप में मांगी गई थी।
जानकारी के अनुसार परिवादी रामकिशन निवासी बनेठा तहसील उनियारा में मामला दर्ज कराया था कि उसका भतीजा दिलखुश घर के कार्य के लिएबनास नदी में ट्रैक्टर में बजरी भर रहा था, तभी मौके पर बरौनी थाना पुलिस की गाड़ी पहुँचने पर वो ट्रेक्टर ट्रोली छोड़कर वहां से भाग गया।
बाद में वहां पहुचा तो उसकी ट्रॉली वही दिखाई दी। इस पर वो ट्रॉली वापस घर ले आया। इसके बाद ग्राम श्योपुरी निवासी पप्पू गुर्जर का फोन आया कि उसे 13 हज़ार रुपये बरौनी थाना पुलिस कांस्टेबल देवनारायण गुर्जर को दो। नही तो पुलिस ट्रॉली वापस ले जाएगी, और केस बना दिया जाएगा।
बार बार पप्पू गुर्जर द्वारा थाने पर पैसे देने की डिमांड की गई। इस पर परिवादी ने एसीबी में मामला दर्ज करा दिया। शिकायत का सत्यापन करने के बाद टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बरौनी थाने के एक कांस्टेबल चालक देवनारायण गुर्जर सहित दलाल पप्पू गुर्जर को 13 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।