फ्लेगशिप स्कीम से पात्र व्यक्ति वंचित न रहे – चिन्मयी गोपाल

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk News। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए है कि सरकार की फ्लेगशिप स्कीम से पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। योजनाओं का लाभ नियम समय पर मिलें। उन्होंने कलेक्टर कक्ष में आयोजित मंडे मीटिंग में विभिन्न विभागों कि योजनाओं प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र खण्डेलवाल को पीएम फसल बीमा योजना में अधिकाधिक किसानों को शामिल करने के निर्देष दिए। साथ ही योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि प्राकृतिक आपदा, कीट एवं रोगो के कारण किसी भी बीमित फसल के नष्ट होने पर किसान को वित्तीय सहायता एवं बीमा कवरेज मिल सके।

उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक एम.पी.जैन को बैंको द्वारा कृषि विभाग के साथ सकारात्मक रूख अपनाते हुए समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देष दिए।

भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, बीसलपुर पेयजल परियोजना के एसई राजेष कुमार गोयल को पेयजल वितरण लाईनों पर अवैध कनेक्षन करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या का त्वरित सामाधान होना चाहिए। इसके लिए अधीषाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देष दे की वे राजकीय अवकाष पर मुख्यालय नहीं छोडे। जो कान्टेªक्टर या ठेकेदार कार्य में शिथिलता बरते उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।

विद्युत विभाग ट्रीपिंग की समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अषोक कुमार यादव से कहा कि कोरोना सैम्पलिंग ज्यादा से ज्यादा करें, जिससे कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सके।

जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग के सहायक खनिज अभियंता लक्ष्मी चंद मीना को अवैध खनन पर नियमित कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि खनिज व श्रम विभाग सिलिकोसिस बीमारी से पीडित व्यक्ति को सहायता राषि नियत समय पर उपलब्ध कराएं।

जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय पौषाहार कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में राजकीय विद्यालय मंे पढने वाले बच्चांे को मिलने वाले कोम्बो किट एवं गेहूं, चावल वितरण प्रगति कि समीक्षा की।

उन्होंने विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने पर जोर दिया। बैठक मेें उपखण्ड अधिकारी नित्या के सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.