सुने मकानों में चोरी करने वाले 2 शातिर नकबजन गिरफ्तार

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। सुने मकानों में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराने वाले 2 नकबजनों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों चोरों को रिमांड पर लिया है।

चोरी किए समान की बरामदगी के प्रयास जारी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी लक्षण सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सैय्यद कॉलोनी निवासी मो यूसुफ ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था कि वो पत्नी के ऑपरेशन के लिए अस्पताल गए हुए थे, तब पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान में घुस कर 5 तोला सोने के जेवरात सहित नगदी चुरा ले गए।इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

नकबजनी के आरोप में मोहसिन पुत्र लियाक़त अली निवासी गोल की मस्जिद व शान उर्फ शाहबाज़ पुत्र वाहिद खान उर्फ मज्जू भटियारा निवासी बिलाल कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

दोनों नकबजन शातिर है, सुने मकान को देखकर रोशनदान के ज़रिए घर मे घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।