Bikaner News । राजस्थान मे शिक्षा के क्षेत्र मे गहलोत सरकार के कार्यकाल मे शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व मे शिक्षा निदेशक संरभ स्वामी(आईएएस) अपनी टीम के साथ लगातार एक के बाद एक नवाचार कर रहे है और इसी कडी मे निदेशालय मे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आतिथ्य मे शिक्षा निदेशक संरभ स्वामी ने अपनी टीम के साथ नवाचार का आगाज किया ।
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में आज शाला दर्पण के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप पोर्टल तथा ऑनलाइन वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन मॉडयूल का विमोचन किया गया ।
स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं (Pre & Post Matric scholarship) का कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।। वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन मॉडयूल के द्वारा अब सभी वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन मॉड्यूल के द्वारा ऑनलाइन भरवाई जाएगी।