पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहर मण्डल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News। देशभर में जहां 7 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस (7th International Yoga Day) मनाया जा रहा है तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर टोंक में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहर मंडल बीजेपी (Pandit Deendayal Upadhyay Shahar Mandal BJP) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया।

दरअसल टोंक जिला मुख्यालय के जैन नसियां में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ योग प्रशिक्षक शशि प्रभा कटियार और मदन लाल टाक द्वारा विभिन्न योग अभ्यास करवाए गए। योग दिवस पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने कहा की योग करने से हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है।

योगा से आज हम विश्वगुरु के पद पर आगे बढ़ चुके हैं। 7 वर्ष पूर्व अंतराष्ट्रीय योग दिवस 178 देशों में मनाया गया था। जिसको लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें नियमित योग करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे।

इस दौरान पूर्व जिला मंत्री रमेश गढ़वाल,सीताराम चावल,शहर महामंत्री तरुण टिक्कीवाल व रामावतार मेहरा,राहुल गुर्जर,तारिक अहमद,विनोद पोरवाल,पंकज सैनी,गिरधारीलाल नकवाल,लोकेश गुप्ता,बाबूलाल गुंसारिया,प्रियवीर सिंह राठौड़,मनोज वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।