Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानांतर्गत तेलियान तालाब स्थित कुएं में डूबने से एक जने की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली थाना पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव का बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तेलियान तालाब के पास एक कुएं में शव पड़ा है।
सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुचें।
शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान राजन महावर पुत्र किशनलाल निवासी गांधी पार्क रावण की डूंगरी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब होगा कि कुछ दिन पूर्व भी तेलियान तालाब में एक शव मिल चुका है। कई बार यहां तालाब में डूबने से लोगों की मौत हो चुकी है।