दूनी नवनिर्मित न्यायालय भवन पर न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती भगवती के  द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के आदेश अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन न्यायालय भवन दूनी में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती भगवती द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।

यहां विभिन्न प्रकार के 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया

  न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती भगवती

कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाती भगवती ने बताया की पेड़ पौधे हमारी जीवन के अंग हैं हमें हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने बताया कि हर गांव में पेड़ पौधों के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे किसी भी तरह की कोई बीमारी होने का अंदेशा ना हो.

जिस प्रकार अभी कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की भारी किल्लत आए थी पेड़ पौधों की वजह से ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती है इसको कोरोना में प्राण रक्षक का काम पेड़-पौधों ने किया हमें हर जगह पेड़ पौधों लगाने चाहिए जिसे हर जगह हरा भरा रहे.

हम साफ सफाई के साथ धरती का आवरण बचाएं, आओ पर्यावरण बचाएं. हरे-भरे पौधों को लगाकर, पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं. जहां हर प्राणी चैन से रह पाए. इस अवसर पर सभी न्यायालय कर्मी मौजूद रहे.

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.