Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। शनिवार देर शाम रिश्वत के आरोप में अलीगढ़ थाना के हेडकांस्टेबल मीठालाल के पकड़े जाने के बाद व मौके से फरार हुए ।
अलीगढ़ थाना एसएचओ गोविंद सिंह को टोंक एसपी ओमप्रकाश ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके स्थान पर गोपाल सिंह राणावत को अलीगढ़ थाना प्रभारी के तौर पर लगाया गया है।
टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने देर रात एक आदेश जारी कर अलीगढ़ थाना एसएचओ गोविंद सिंह व हेड कांस्टेबल मीठालाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन टोंक में रहेगा।
दरसअल शनिवार की देर शाम को सवाई माधोपुर एसीबी की टीम ने अलीगढ़ थाने के हेडकांस्टेबल को 13 हज़ार की रिश्वत लेते थाने से पकड़ा था, कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से एसएचओ गोविंद सिंह फरार हो गया था।
दोनो पुकिसकर्मियों ने दहेज़ के एक प्रकरण में परिवादी चेतन बैरवा को गिरफ्तार नही करने की एवज में ये राशि की डिमांड की थी।
इसके बाद सवाई माधोपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।