Tonk : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट दवाई किट, मार्क्स वितरण करवाएं

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर टोंक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी कांग्रेसजनो ने पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान जगननाथ पहाड़िया व कांग्रेस नेता राजीव सातव के निधन पर मोन कर शोक व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि राजीव गांधी ने कंप्यूटर संचार क्रांति की नींव रखकर भारत को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शिता वे दृढ़ इच्छाशक्ति से 21वीं सदी के सशक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व उप मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट जी ने दवाई किट, मार्क्स वितरण कार्यक्रम के पैकेट शहरी व ग्रामीण इलाकों के लिए जारी किए, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता जीके नेतृत्व में टोंक शहर व ग्रामीण मे मार्क्स वितरण किए गए

तथा दवाओं के किट भी बांटे गए इस अवसर पर दिनेश चौरसिया, सुनील बंसल, शिवजी राम मीणा, हंसराज चौधरी, जर्रार खान, इम्तियाज खान, एहसान बाबा, मोहन लाल मीणा,भागचन्द गुर्जर सहित मोजुद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।