Tonk  : ताउते चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी  

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk। कोरोना की आपदा के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ताउते चक्रवात के असर से दक्षिण राजस्थान में 18 मई तथा पूरे राजस्थान में 19 मई को कई स्थानों पर भारी बारिश, तूफान, बिजली गिरने का खतरा है। इसे देखते हुये जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि तूफान, बारिश आने की सम्भावना की सूचना को जिले के सभी लोगों तक पहुंचाया जाये। वैसे तो लॉकडाउन लगा हुआ है फिर भी आमजन को आगाह किया जाये कि 19 मई को घरों से न निकलें, किसी पेड या बिजली लाइन के नीचे न बैठें।

उन्होंने बताया कि तूफान से बिजली के खम्बे, लाइन, पेड गिरने का खतरा है। जेवीवीएनएल के अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आने वाली विद्युत लाईनों के ढीले तारों को दुरूस्त कर दें। कोई पेड बिजली लाइन से टच हो रहा है तो छंटाई करवा दें।

तूफान के बाद विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होती है तो रिस्टोरेशन का प्लान तैयार रखें। फाल्ट रिपेयर टीम को सक्रिय रखे। फाल्ट आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोविड सेन्टर की विद्युत बहाली को प्राथमिकता से करें।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पेयजल सप्लाई में बाधा नहीं आनी चाहिये, इसे पीएचईडी और जेवीवीएनल अधिकारी सुनिश्चित कर लें।

उन्होने निर्देश दिये कि कोविड और गैर कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिये। इसके लिये सम्बंधित  अस्पताल प्रभारी बैक अप की व्यवस्था रखें। इनके साथ ही जेवीवीएनएल के अधिकारी भी पावर बैक अप की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।