Tonk । उद्योग केन्द्र टोंक के जिला महाप्रबंक शैलेन्द्र शर्मा व मोटिवेटर सहायक निदेशक सुल्तान सिंह जी मीणा, जिले के रीजनल मैनेजर सीताराम मीणा को 2 ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर की राशि प्रशासन को जन सहयोग के रुप में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से भेंट किए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश जैन ने उपाध्यक्ष आलोक बढ़ाया, महामंत्री कमल रघुवानी, मनोज इंडस्ट्रीज के मुकेश जैन, श्रीब्राण्ड के विनोद बंसल की उपस्थिति में 2 ऑक्सीजन ऑक्सीनेटर की राशि भेंट की और उन्होंने विश्वास दिलाया कि
जिला प्रशासन अपने पूरे प्रयासों के साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु सार्थक प्रयास कर रहा हैं। हमें महामारी के इस दौर में हमें सहयोग में कमी नहीं आने देना चाहिए।