Tonk/ फिरोज़ उस्मानी । राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस सुविधा के लिए निर्धारित की गई दरों से ज्यादा दर वसूलने संबंधी शिकायत जिला परिवहन कार्यालय टोंक में की जा सकती है। जिला परिवहन अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि एंबुलेंस संबंधित शिकायत के निवारण के लिए जिला परिवहन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नंबर 9214888792 एवं 9413819370 है।
डीटीओ ने बताया कि इस कार्य के लिए 3 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 6ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक कनिष्ठ सहायक सूरज प्रकाश मीणा मोबाइल नंबर 9982076108 की ड्यूटी रहेगी। इसी तरह दोपहर 2ः00 से रात 10ः00 बजे तक सूचना सहायक राजेश मीणा मोबाइल नंबर 9214802253 एवं रात 10ः00 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक वरिष्ठ सहायक राजित खान मोबाइल नंबर 9929771717की ड्यूटी है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपए (आना- जाना) किराया निर्धारित किया हुआ है। 10 किमी के बाद मारुति वैन, मार्शल, मैक्स के लिए 12.50, टवेरा, इनोवा, बोलेरो ,क्रूजर, राइनो के लिए 14.50 एवं अन्य बड़े एंबुलेंस,शव वाहन के लिए 17.50 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया निर्धारित है।