दूनी। ग्राम पंचायत चाँदसिंहपुरा में सरपंच गुलाबचंद गुर्जर ने सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया सरपंच ने पंचायत वासियों को दो गज दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया।
शादी समारोह में नही जाने की सलाह भी दी गई एवं बताया कि विश्व महामारी का प्रकोप बहुत तेज गति से फेल रहा है।
जिससे काफी लोगों की जान भी जा चुकी है सभी पंचायत वासियों से आग्रह है कि सभी अपने घरों में ही रहे एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले ।
मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करे सभी लोग टीकाकरण जरूर जरूर करवाएं जिससे महामारी का सामना कर सकें, हम हर परिस्थिति में पंचायत वासियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरथ हैं।