Ajmer।कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण अजमेर मंडल के 11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों के समय में कमी कर 15 मई से एक ही पारी में खोले जायेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने रह जानकारी देथे हुए बताया की कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण अजमेर मण्डल के 11 यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों- ब्यावर, मारवाड़ जं., फालना, रानी,
पिंडवाड़ा, जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, मावली, नसीराबाद, सोजत रोड, विजयनगर की कार्यावधि में कमी करते हुए दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। इन यात्री आरक्षण प्रणाली कार्यालयों की दूसरी पारी का संचालन बंद कर एक ही पारी में 14.00 बजे तक संचालित किये जायेंगे।
कम यात्री भार के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द/फेरों में कमी रहेंगी-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 17.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 02474, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-स्पेशल दिनांक 18.05.2021 से आगामी आदेश तक।
फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 02065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल दिनांक 14.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।