आमजन को राहत पहुंचा रहे सीएचसी स्तर पर स्थापित कोविड कंसल्टेंसी केअर सेंटर

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) जिले में कोविड मरीजो की बढ़ती संख्या व लोगो को समय पर ,निकट ही कोविड सम्बधित हल्के व मध्यम लक्षणों वाले रोगियों को उपचार, परामर्श उपलब्ध कराने हेतु राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो की पालना में जिला कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जिले में 6 सीएचसी (chc) देवली,निवाई,मालपुरा,उनियारा,टोडारायसिंह, पीपलू में स्थापित कोविड कंसल्टेंसी सेंटर आम आदमी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि कोविड कंसल्टेंसी केअर सेंटर पर कोविड लक्षणों वाले व्यक्तियों को पास ही उपचार,परामर्श उपलब्ध हो रहा है साथ ही जिला स्तर पर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल पर भी दबाव कम हुआ है।

जिला कलेक्टर व सी एम एच ओ (cmho)द्वारा सभी सेंटर का निरीक्षण कर उक्त केंद्रों पर मिल रही सुविधाओ का जायजा ले कर आवश्यक दिशा निर्देश निरन्तर दिए जा रहे है।वर्तमान में जिले में उक्त 6 केंद्रों पर कुल 150 बेड आरक्षित किये गए है।तथा आवश्यक संशाधन व कार्मिक लगाए गए है।

उल्लेखनीय है कि अभी तक इन सेंटर्स पर 526 कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों को ऑपीडी (opd) में आवश्यक उपचार व परामर्श दिया गया है,जिनमे भर्ती लायक 53 लोगो को भर्ती कर उपचार दिया गया है।वर्तमान में 18 व्यक्ति सेंटर के वार्ड में उपचार ले रहे है।

उल्लेखनीय है कि घर घर सम्पर्क अभियान के दौरान कोविड लक्षण वाले ऐसे व्यक्ति जिनकी स्क्रीनिंग के उपरांत जिनको चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता महसूस होती है,सर्वे टीम द्वारा इन सेंटर पर अग्रिम चिकित्सकीय सहायता हेतु इन सेंटर्स पर भेजा जाता है।
इसके साथ ही जिले में 4 कोविड केअर सेंटर भी स्थापित किये गए है।जिनकी बेड कैपेसिटी 365 है।उक्त कोविड केअर सेंटर भी कार्यशील अवस्था मे है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।