टोंक आयुक्त धर्मपाल की अच्छी पहल : कोरोना संक्रमण के बीच पत्रकारों के घरो को सेनेटाईजर कराया

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk। कोरोना संक्रमण के बीच रोज अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारों का संकलन का कार्य करने वाले पत्रकारों की नगर परिषद टोंक के आयुक्त धर्मपाल जाट ने सुध लेते हुए उनके घरो के बाहर सैनेटाईजर कार्य कराने का कार्य शुरु कर दिया, जिसकी टोंक शहर के पत्रकारों ने प्रंशसा करते हुए आयुक्त का आभार व्यक्त किया है।

कोरोना संक्रमण के बीच रोज अपनी जान जोखिम में डालकर दिनभर समाचार के लिए इधर-उधर घुमने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पत्रकारों के नाम की सूची तैयार कर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने नगर परिषद की सेनेटाईजर टीम को दी है और सेनेटाईजर कार्य से जुड़ी टीम प्रत्येक पत्रकार से दूरभाष पर संपर्क कर उनके घरो के बाहर पहुंच कर सेनेटाईजर का कार्य कर रही है।

ताकि पत्रकारों के आसपास के लोग एवं परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमण से बच सके। कोरोना संक्रमण के बीच आयुक्त धर्मपाल जाट की इस पहल का सभी पत्रकारों ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया है कि कोरोना संक्रमण के बीच सेनेटाईजर का कार्य हमारे घरो पर किया जाना सराहनीय कार्य है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।