Tonk। कोरोना संक्रमण के बीच रोज अपनी जान जोखिम में डालकर समाचारों का संकलन का कार्य करने वाले पत्रकारों की नगर परिषद टोंक के आयुक्त धर्मपाल जाट ने सुध लेते हुए उनके घरो के बाहर सैनेटाईजर कार्य कराने का कार्य शुरु कर दिया, जिसकी टोंक शहर के पत्रकारों ने प्रंशसा करते हुए आयुक्त का आभार व्यक्त किया है।
कोरोना संक्रमण के बीच रोज अपनी जान जोखिम में डालकर दिनभर समाचार के लिए इधर-उधर घुमने के कारण कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पत्रकारों के नाम की सूची तैयार कर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने नगर परिषद की सेनेटाईजर टीम को दी है और सेनेटाईजर कार्य से जुड़ी टीम प्रत्येक पत्रकार से दूरभाष पर संपर्क कर उनके घरो के बाहर पहुंच कर सेनेटाईजर का कार्य कर रही है।
ताकि पत्रकारों के आसपास के लोग एवं परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमण से बच सके। कोरोना संक्रमण के बीच आयुक्त धर्मपाल जाट की इस पहल का सभी पत्रकारों ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया है कि कोरोना संक्रमण के बीच सेनेटाईजर का कार्य हमारे घरो पर किया जाना सराहनीय कार्य है।