Tonk/फिरोज़ उस्मानी। प्रदेशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय रोडवेज टोंक के कर्मचारियों ने यात्रियों को मास्क वितरण किए। टोंक रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्य प्रबंधक रामचरण गोचर और यातायात
प्रबंधक सत्यनारायण विजय की अध्यक्षता में यात्रियों को टोंक रोडवेज बस स्टेंड पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया ओर बताया कि कोरोना महामारी से कर्मचारियो ओर यात्रियो के बचाव के लिए बस स्टैंड पर साफ सफ़ाई ओर बसों पर सोडियम
क्लोराइड का छिड़काव करवाया जाता है। इस दौरान रघुवीर सिंह मोहमद उमर, हनुमान जैन,हीरालाल पारीक, विशाल राठौड़, लादू जाट, मीनाक्षी चौधरी,दिलराज सैनी,रामजीलाल जाट, केदार जाट, संजय आरोड़ा,विकास माधुर आदि रोड़वेज कर्मचारी मौजूद रहें ।