Tonk : सचिन पायलट की कोरोना मरीज़ों के लिए सौगात, 50 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर (10 लीटर) आज अस्पताल को मिले

Firoz Usmani
1 Min Read
File Photo

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक सचिन पायलट के द्वारा अपने विधायक मद से टोंक जिले के सबसे बड़े कोविंड केयर सहादत अस्पताल के लिये अब तक 50 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर (10 लीटर) आज अस्पताल को मिले है।

जिला कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता जानकारी देते हुए बताया कि इससे न सिर्फ़ ऑक्सिजन की कमी पूरी होगी बल्कि अब अतिरिक्त बेड लगाकर जादा से ज़्यादा कोरोना मरीज़ों को ईलाज सम्भव होगा।

ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर अस्पताल को मिलने पर कांग्रेस नेता सऊद सईदी, सभापति अली अहमद, सुनील बंसल, दिनेश चोरासिया, हंसराज गाता, रामसिंह मुकुल, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका बेरवा, जिला परिषद सदस्य सम्पत गुर्जर, शिवजीराम मीना,

प्रवक्ता जर्रार अहमद,पार्षद रामदेव गुर्जर, नीरज गुर्जर, सलीमउद्दीन खान, उपसभापति बजरंग लाल,शबीर अहमद,मोहन मीना, भागचन्द गुर्जर,अकबर खान, ताबिश मोह अजमल, मेहमूद शाह, नवीन त्रिपाठी सहित सभी पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट साहब का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।