Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। खासतौर पर ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एक रणनीति के तहत ज़िले में कोरोना को काबू करने के लिए नए नए कदम उठा रही है।
इसी के तहत ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिलेवासियों के नाम पाती के माध्यम से अपील की है कि विवाह सामारोह को जहां तक हो सके इस महामारी के दौरान स्थगित करें। उन्होंने अपनी पाती में बताया कि इस भीषण महामारी पर विजय प्राप्त करने में आपका हार्दिक सहयोग निश्चय ही लाभदायी होगा।
इस महामारी के दौरान कई स्थानों पर हुए विवाह समारोह आदि में दूल्हा-दुल्हन, बराती-घराती बहुत अधिक संख्या में पॉजीटिव पाये गये है, और आपस में एक स्थान पर एकत्रित होने के कारण उनके बीमारी से ग्रसित होने की संभावना भी बहुत अधिक बढ जाती है।
कलक्टर ने निवेदन किया है कि कोविड संक्रमण की इस विषम स्थिति को देखते हुए विवाह समारोह को स्थगित रखे। आप ऐसा करके अपनी, अपने परिवार की, व समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वैसे भी जिस विवाह में न बैण्ड हो, न दूल्हे के लिए घोडी, ना आत्मीय अतिथि और न ही उल्लास का वातावरण हो, उस विवाह को स्थगित करना ही उचित है।
वैष्विक महामारी कोविड-19 की स्थितियां निष्चित रूप से बदलेंगी। आषा है कि आप और हम सब मिलकर इस पर नियंत्रण पायेंगे। पुनः समाज में उल्लासमय वातावरण होगा, उस समय हम परिवार में विवाह समारोह का आयोजन करेंगे तो आनन्द कई गुना अधिक होगा।
अतः आप से पुनः निवेदन है कि अपने जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने परिवार, समाज, राष्ट्र व सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए वर्तमान परिस्थिति में विवाह समारोह स्थगित रखे।
कलक्टर ने आशा जताते हुए कि कहा कि इस निवेदन को हृदय से स्वीकार कर इस महामारी के नियंत्रण में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।