Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में शनिवार को कोरोना के 132 पॉजिटीव मामले सामने आए है। इनमे टोंक शहर 42, मालपुरा 17, देवली 25, टोंक ग्रामीण 19, निवाई 08, उनियारा 07, टोडारायसिंग 06 है।
वही राहत की बात है कि शनिवार को भी 163 लोग रिकवर हुए है। अब तक ज़िले में 6 हज़ार 14 मरीज़ रिकवर हो चुके है। अब तक ज़िले में 7 हज़ार 6 सो 29 पॉज़िटिव का आंकड़ा हो चुका है। अभी फिलहाल ज़िले में 15 सो 58 एक्टिव केस है।
अस्पताल इसोलेशन में 130 व होम इसोलेशन में 14 सो 28 लोग है। अब तक ज़िले में 57 मौत हो चुकी है।ज़िले में 1 लाख 13 हज़ार 4सो 02 सेम्पल लिए जा चुके है। अभी भी 7 सो 45 जांच पेंडिंग है।