Tonk। (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर के खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों ने ज़िला प्रशासन पर होम डिलीवरी की सुविधा में असहयोग करने का आरोप लगाया है, नाराज़ व्यापारियों ने बुधवार से व्यापार को आगामी सूचना तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
रेड अलर्ट पखवाड़ा के तहत ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने तीन दिन पूर्व टोंक शहर के खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों से वार्ता कर सभी दुकानदारों को सामान की होम डिलीवरी के आदेश जारी किए थे, इस कार्य के लिए कलक्टर ने व्यापारियों को आश्वश्त किया था की इस कार्य मे ज़िला प्रशासन उनका सहयोग करेगा। इसके बाद व्यापारियों ने जिला प्रशासन की और से असहयोग का आरोप लगाते हुए।
खाद पदार्थ किराणा संघ टोंक की ओर से सभी खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों को सूचित करते बताया गया कि कोरोना महामारी में चल रही खाद पदार्थ की होम डिलीवरी व होलसेल सप्लाई को प्रशासनिक असहयोग के कारण अगली सूचना आने तक व्यापार बन्द किया गया है। और कोई भी खाद पदार्थ किराणा व्यापारी (होम डिलीवरी व थोक) बुधवार से अगली सूचना आने तक सप्लाई नही करेगा।