Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक प्रशासन रेड अलर्ट पखवाड़े का सख्ती से पालन करवा रहा है। सभी प्रशासनिक विभागों से संबंधित अधिकारी गाईडलाइन का पालन करवाने में लगे है। इसी के तहत आज नगर परिषद विधि अधिकारी विशाल चौधरी के नेतृत्व में आज गुटखा व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए लाखो रुपए के गुटखे जब्त किए है।
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर में स्थित एक व्यापारी के मकान में ऑटो से गुटखा उतारा जा रहा था, अचानक वहां नगर परिषद की कोविड में तैनात टीम ने छापा मार दिया। गुटखा भंडारण नगर परिषद विधि अधिकारी विशाल चौधरी के नेतृत्व में ये कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ऑटो से 11 छोटे बड़े कट्टों में लाखो रुपये का गुटखा लाया गया था। ये समान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाया गया था। इस पर नगर परिषद टीम ने ऑटो सहित गुटखा जब्त कर लिया। व्यापारी के खिलाफ कोविड 19 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।