Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। रेड अलर्ट पखवाड़ा के तहत कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की नई गाईडलाइन के अनुसार अब टोंक ज़िला प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज ज़िला प्रशासन ने शहर की सड़कों पर घूम घूम कर गाईडलाइन की पालना करने की हिदायत दी।
इस मौके पर टोंक एडीएम, एसडीएम नित्याके, एसपी ओमप्रकाश, एडिशनल एसपी,डिप्टी, कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य चौराहों पर पैदल मार्च भी किया।
इस दौरान बेवजह सड़को पर घूम रहे 2 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर क्वारंटाइन सेंटर में भेजा है, जिनकी कोरोना की जांच होगी। अगर कोई पॉज़िटिव मिलता है तो 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा।
प्रशासन की सख्ती के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। वही दूसरी ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने रविवार को ही एक आदेश जारी कर दुकानदारों को सामान की होम डिलीवरी करने के आदेश दिए है। अब दुकानों पर कोई ग्राहक नही जा सकेगा।
इसके लिए अपने अपने क्षेत्र के नज़दीकी दुकानदारों की नाम सहित मोबाइल नम्बर लिस्ट जारी कर दी गई है। टोंक एसपी ओमप्रकाश ने लोगों से अपील की है कि बेवजह लोग घरों से ना निकले, अगर कोई गाईडलाइन का उलंघन करता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।