कल से दुकानदार करेंगे होम डिलीवरी, ग्राहक दुकानों पर ना जाएं

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए अब ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कमर कस ली है। राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार किराना दुकानदार सुबह 6 से 11 बजे तक दुकान खोल कर होम डिलेवरी ही कर सकेंगे। आमजन सामान लेने के लिए दुकानों पर नही जाएंगे।

कलक्टर ने व्यापार संघ से वार्ता कर एक नए आदेश जारी किए है। आदेशानुसार अब कोई भी दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकान पर सामान नही देगा। ग्राहकों को अब घर बैठे हो दुकानदारों को सामान की होम डिलीवरी देनी होगी। इसके लिए सभी किराना स्टोर की मोबाइल नंबर लिस्ट जारी करनी होगी।

इस लिस्ट का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। होम डिलीवरी के लिए दुकानदार कोई अतिरिक्त चार्ज नही लेगा। साथ ही दुकानदार एमआरपी रेट से अधिक सामान का विक्रय नही करेंगे। अगर कोई नियमो की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।