टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए अब ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कमर कस ली है। राज्य सरकार की गाईडलाइन के अनुसार किराना दुकानदार सुबह 6 से 11 बजे तक दुकान खोल कर होम डिलेवरी ही कर सकेंगे। आमजन सामान लेने के लिए दुकानों पर नही जाएंगे।
कलक्टर ने व्यापार संघ से वार्ता कर एक नए आदेश जारी किए है। आदेशानुसार अब कोई भी दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकान पर सामान नही देगा। ग्राहकों को अब घर बैठे हो दुकानदारों को सामान की होम डिलीवरी देनी होगी। इसके लिए सभी किराना स्टोर की मोबाइल नंबर लिस्ट जारी करनी होगी।
इस लिस्ट का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। होम डिलीवरी के लिए दुकानदार कोई अतिरिक्त चार्ज नही लेगा। साथ ही दुकानदार एमआरपी रेट से अधिक सामान का विक्रय नही करेंगे। अगर कोई नियमो की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।