Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में भले ही कोरोना पॉज़िटिव के आंकड़े बढ़ रहे हो, लेकिन राहत की बात है कि पॉज़िटिव से नेगेटिव(रिकवर) होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को भी 225 कोरोना मरीज़ रिकवर हुए है। ज़्यादातर मरीज़ होम इसोलेशन में रह कर ही ठीक हो रहे है। जो कि जिलेवासियों के लिए अच्छी बात है।
वही टोंक में रविवार को एक बार फिर से कोरोना के 132 नए मामले सामने आए है। साथ ही कोरोना से 1 मौत भी हुई है। इनमे सबसे अधिक निवाई 44, टोंक ग्रामीण 29,टोंक शहर 22, देवली 11, टोडा रायसिंह 10,मालपुरा 09, उनियारा में 07 पॉज़िटिव आए है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 52 हो गई है। कुल एक्टिव केस 16 सो 98 हो गए है। इनमे 71 अस्पताल व होम इसोलेशन में 16 सो 27 है। वही राहत की बात है कि रविवार को 225 मरीज़ रिकवर हुए है। अब तक ज़िले में 6 हज़ार 7 सो 59 पॉज़िटिव मिल चुके है, इनमे से इनमे से 5 हज़ार 09 मरीज़ रिकवर हुए है। अभी भी 11 सो 52 लोगो की जांच पेंडिंग है।
वही अस्पताल इसोलेशन में 37 मरीज़ बिल्कुल नार्मल है, 30 मरीज़ ऑक्सीजन व 4 मरीज़ आईसीयू बिना वेंटिलेटर के है। कोरोना गाईडलाइन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त दिखाई दे रहा है। शहर में सड़कों से लेकर गलियों तक मे सन्नाटा पसरा है।