Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य में 3 मई तक कर्फ्यू की घोषणा के बाद आज टोंक में अफरा तफरी का माहौल देखा गया। टोंक के बाज़ारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आमजन खरीदारी करने के लिए दुकानों पर भीड़ लगाते दिखाई दिए।
खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। लोग आसपास ग्रामीण इलाकों से भी शहर में अपनी जरूरतों के सामान लेने आए। वही दूसरी और कर्फ्यू की घोषणा के बाद दुकानदारों की पो -बारह हो गई है। दुकानदार मनचाही रेटों पर ग्राहकों को सामान दे रहे है।
पूरे शहर में कालाबाज़ारी ने जोर पकड़ लिया है। काफला बाजार निवासी नरेश व नईम का आरोप है कि कालाबाज़ारी के चलते दुकानदार ग्राहकों से सामानों पर रेट बढ़ाकर ले रहे है। जिसके चलते लोगों में खासा रोष व्याप्त है।
वही दूसरी और जिला प्रशासन आमजन की दोहरी मार पर आँखें मूंदे बैठा है। कर्फ्यू की पालना कराने के लिए टोंक एसडीएम शहर की सड़कों पर लोगों को हिदायत देती नज़र आई।
कुछ लोगों ने एसडीएम से कालाबाज़ारी की शिकायत भी की जिस पर एसडीएम ने काफला बाजार में दुकानदारों को सख्ती से चेताया कि अगर कोई दुकानदार बड़ी हुई रेट में सामान देता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने सभी दुकानदारों से दुकान में सामानों रेट की लिस्ट चस्पा करने की बात कही। वही दूसरी सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार कई प्रकार की छूट दी गई है। जिसमें
परिवहन – सिटी बस, ऑटो, टेक्सी व कैब चलेंगी,
दुकाने – किराना, फल सब्ज़ी, डेयरी, व पशु आहार की दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी, व ठेले वाले शाम शाम 7 बजे तक सामन बेच सकते है।
उधोग – समस्त उधोग व निर्माण से सम्बंधित काम करने की अनुमति, जिससे कि मज़दूरों का पलायन ना हो।
इसी के साथ ही बैंक व अन्य सुविधाओं के साथ मेडिकल, मीडिया,टीकाकरण,मंडियों में फसल खरीद की छूट रहेगी।