निवाई। श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान निवाई के तत्वाधान में 21 अप्रैल को होने वाले तृतीय सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर रविवार को गणेश निमंत्रण दिया गया ।
संस्थान के अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि तृतीय सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है सम्मेलन में अब तक 11 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।’
कोरोना को देखते हुए इस बार सम्मेलन का आयोजन तीन जगह श्याम मन्दिर निवाई के नीचे,सामुदायिक भवन ओर श्याम मन्दिर के पास बने पांडाल में किया जाएगा जहाँ कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करवाई जाएगी ।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पार्षद नितिन छाबड़ा,श्र्वेश द्विवेदी,मोहित सनमति, नितेश बरवाड़ा ,रवि अग्रवाल,रामचरण विजय, सत्येंद्र पारीक,संजय पारीक,सहित संस्थान के कई सदस्य मौजूद रहे।