Tonk । टोंक में वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। कर्फ्यू के पहले दिन टोंक शहर में काफी हलचल देखी गई। लोग 6 बजने से पहले अपने अपने गंतव्य स्थान पर जाते दिखाई दिए। शहर के बाजार 6 बजे तक बंद होते दिखाई दिए।
हालांकि 6 बजे बाद भी बाज़ारों में लोगों की आवाजाही देखी गई। इस दौरान जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के लोग कर्फ्यू की घोषणा करते दिखाई दिए। डिप्टी चन्द्र सिंह रावत मय पुलिस जाब्ते के शहर में गश्त करते दिखाई दिए। साथ ही उपखंड अधिकारी नित्य के भी मौजूद रही।
वीकेंड कर्फ्यू 19 तक लागू रहने वाला है, हालांकि आवश्यक वस्तुयों के लिए छूट दी गई है। जैसे मेडिकल शॉप, अस्पताल,जनरल स्टोर, फैक्टरियां सहित सरकार की गाइड लाइन में शामिल कई ज़रूरी वस्तुओं के लिए छूट है। ज़िला प्रशासन के लोग आमजन से अपील करते दिखाई दिए कि वो सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। लोग घरों में ही रहे।